Visitors have accessed this post 279 times.

सासनी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 15 अप्रैल को सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारी जारी है। गुरूवार को भी विकास खंड परिसर में मतगणना एजेंटों के परिचय पत्र बनाने को उम्मीदवारों व समर्थकों की भीड़ बनी रही।
पीडी एके मिश्र के अनुसार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन बेहद सजग और सतर्क है, जिसके चलते प्रत्येक सीट का प्रत्याशी अथवा एजेन्ट ही मतगणना केन्द्र में मौजूद रहेगा। इतना ही नही मतगणना स्थल में प्रवेश से पूर्व 24 घंटे पहले बना कोरोना जांच प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य होगा। इसके बिना किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बता दें कि परिचयपत्र बनवाने के लिए विकास खंड परिसर में बुधवार को लम्बी लम्बी कतारों में शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाई गई थीं। वही स्थिति गुरूवार को को भी नजर आई। प्रशासन इस भीड़ को नियंत्रित करने में बिलकुल नाकाम रहा। इस समय कोरोना के मामले में बेहद ही संवेदनशीलता बरती जा रही है। जिसे लेकर सकुशल मतगणना संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती भरा होगा।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी देखे : इन पौधों को लगाने से आपके घर के आसपास नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave