Visitors have accessed this post 1084 times.
मुरसान : हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 16 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को कस्बा मुरसान के हनुमान मंदिर जटोई रोड के पास से गिरफ्तार किया है । पुलिस की पूछताछ में
शराब तस्करों ने अपना नाम जगवीर सिंह पुत्र रामखिलाड़ी निवासी ग्राम करील थाना मुरसान जनपद हाथरस । तथा दूसरे साथी ने वीरेन्द्र उर्फ छंगा पुत्र रामखिलाड़ी निवासी ग्राम करील थाना मुरसान जनपद हाथरस बताया । मुरसान पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है । गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम एसएसआई रामनरेश, एसआई सौदान सिंह यादव , एसआई धीरेन्द्र कुमार , कांस्टेबल ब्रिजेन्द्र सिंह , कांस्टेबल ,गौरव कुमार रहे |
INPUT – Brijmohan Thinua
![]()
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप









