Visitors have accessed this post 317 times.

हाथरस : मई के महीने की शुरुआत होते ही गर्मी से लोग काफी परेशान है । एक और तो कोरोना ने लोगों की कमर को तोड़ के रख दीया है । वही गर्मी ने भी लोगों को जीना मुहाल कर रखा है । उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद हाथरस में भी गर्मी का प्रकोप सुबह के समय से देखने को मिला ।

सुबह से ही शाम तक गर्मी से लोग परेशान दिखे शाम 4:00 बजे के बाद मौसम ने बदलाव लिया 4:00 बजे के बाद धूल भरी आंधी दिखाई दी । धूल भरी आंधी के बाद आसमान में बादल छा गए । असमान में बादल देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो बारिश भी आ सकती है । धूल भरी आंधी से सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा हुआ दिखाई दिया । वही शाम के समय गर्मी से थोड़ी बहुत राहत लोगो को मिलती हुई दिखाई दी । मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी काफी ज्यादा पड़ सकती है ।

यह भी पढ़े : ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर,अपनाएं यह कुछ टिप्स

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave