Visitors have accessed this post 843 times.

मुरसान : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही करते हुए । मुरसान क्षेत्र के गाँव गदाई में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है । इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 230 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट , 2700 खाली क्वार्टर, 4 लीटर केरेमल व कैमिकल कलर, दो बंडल नकली क्यूआर कोड, 4003 ढक्कन,एक सैन्ट्रो कार , बोटल सील करने वाली पैकिंग मशीन, एक एल्कोमीटर आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए है । इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में आबकारी टीम द्वारा गहनता से जाँच की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा । पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पवन उर्फ छोटू पुत्र बनवारी लाल निवासी सलेमपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस , सोना पुत्र लाखन सिंह निवासी गदाई थाना मुरसान जनपद हाथरस , सुनील कुमार उर्फ बाबा पुत्र गुलाब सिंह निवासी नगला टीका थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस बताया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा थाना मुरसान ,आबकारी निरीक्षक विपिन मैनपाल ,आबकारी निरीक्षक संजय चंद्र , एस0एस0आई रामनरेश थाना मुरसान एसआई, सौदान सिंह , धीरेन्द्र कुमार ,है0का राजीव कुमार ,मोनू चौधरी, का0 बृजेन्द्र कुमार , का0 गौरव कुमार,आबकारी आरक्षी भूपेन्द्र उपाध्याय रहे ।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी पढ़े : कैसे साइंटिस्ट और इंजीनियर ने समुद्र में पवन चक्कीया लगा खड़ी करी और उन से बिजली उत्पन्न की

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave