Visitors have accessed this post 503 times.

मुरसान क्षेत्र के गांव ताजपुर में गांव वालों ने मानवता का परचिय दिया है । आपको बता दे कि गांव ताजपुर के रहने वाले रिन्कू बहुत ही गरीब है रिन्कू मुरसान नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी का कार्य करता हैं । रिन्कू की पत्नी सपना काफी दिनों से बीमार चल रही थी । रिन्कू जितना भी कमाता पूरा पैसा इलाज में चला जाता था । कुछ दिन पूर्व रिन्कू की पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई । डाक्टरो ने रिन्कू से कहा कि आपकी पत्नी का ऑपरेशन होगा । जिसमे लगभग 30 हजार का खर्चा आएगा । रिन्कू के पास एक भी रुपया नही था जिससे वह अपनी पत्नी का ऑपरेशन करा सके । रिन्कू ने कई जगह – जाकर मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई भी पैसे की मदद के लिए सामने नही आया । जब इस बात की जानकरी ताजपुर गांव के रहने वाले लोगो को हुई तो गांव वालों ने मानवता का परिचय देते हुए सामने आए । और इलाज कराने लिए हर सम्भव रिन्कू को भरोसा दिया । गांव वालों ने तत्काल प्रभाव से एकजुट होकर चंदा किया । जितना पैसा ऑपरेशन में लगना था उतना पैसा रिन्कू को दिया । tv30इंडिया ऐसा लोगो के द्वारा किये गए अच्छे कार्यो को लेकर सलाम करता हैं । बहराल रिन्कू की पत्नी सपना का ऑपरेशन मथुरा के एक प्राइवेट अस्पताल में होगा ।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी पढ़े : हाथों की कोहनी,गर्दन व घुटनों के काले पन को करे साफ, अपनाये यह टिप्स।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave