Visitors have accessed this post 315 times.
सासनी : कोतवाली पुलिस ने सात लोगों को अलग-अलग गांव में आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार एसआई तसब्बुर अली शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव तिलौठी और वीरनगर में आपसी कहासुनी को लेकर कुछ लोग झगडा कर रहे है। एसआई मयफोर्स के जब गांव पहुंचे तो वहां झगडा कर रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे तब पुलिस ने गांव वीर नगर से धर्मवीर पुत्र दर्याव सिंह, अनुज पुत्र देवी सिंह, अजय पुत्र मुन्ना लाल, धीरज सिंह पुत्र छोटे लाल तथा गांव तिलौठी से संतोष पुत्र काशीराम एवं गांव बिजाहरी से प्रदीप पुत्र दीवान सिंह और सुसायत कलां से टिंकू पूत्र नन्हूमल को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।
INPUT – आविद हुसैन
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप