Visitors have accessed this post 508 times.

हाथरस : गोष्टी का उदघाटन पं0 आशीष शर्मा द्वारा किया गया और पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा नगर पालिका में एक पीपल का व रमनपुर मार्ग पर कई वृक्ष भी लगये गये व वृक्षारोपण किया गया पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया आज विश्व पर्यावरण दिवस के दिन नगर के सभी नागरिकों को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगायें जिससे कि विश्व में फैल रही महामारी में आ रही आॅक्सीजन की कमी को दूर करने में सहायक बने जिससे हमारी आने वाली पीड़ी को आॅक्सीजन की हो रही कमी की समस्या न बनें और हमारे आने वाली पीडी सकुशल स्वच्छ सांस ले सके। आज के समय में वृक्षों की महत्त्वा के वारे में पता लग रहा है पूरा विश्व कोविड संक्रमण के कारण आॅक्सीजन को तरस रहा है। आज यह बात भली-भाॅति समझ में आ रही है कि वृक्ष ही जीवन का आधार है। पं0 आशीष शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि आज के दिन हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसका मकसद बदलते परिदृश्य के बीच लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। साल 1972 में पहली बार 5 जून को संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था, जिसके बाद हर साल इसी तारीख को यह खास दिन मनाया जाता है। पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा हाथरस को तीन वर्ष पूर्व ही एक मथुरा रोड पर ग्रीन बेल्ट की स्थापना की गई जिससे नगर में हरा-भरा वातावरण व सुन्दरता में चार चाॅद लगाये। पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के पावन पर्व पर दो नई योजनओं की लाॅचिंग की गई पर्यावरण के रख-रखाब हेतु नेचर नीवो, हाथरस और एस0एफ0ई0को0 फाउण्डेशन आॅफ इण्डिया नगर व घरों में सुरक्षित जगहों पर एक आधुनिक, गौ संरक्षण घोषला वाॅटा व गलया गया। पं0 आशीष शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि नगर में जितने भी पेड़ व उद्यान है उनके वानस्पतिक नाम उपयोग व आयु हेतु डिजिटल प्लेट लगाकर आवाहन भी किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा के साथ नगर पालिका परिषद हाथरस के अधिशासी अधिकारी डाॅ0 विवेकानन्द, डम्बर सिंह, कर अधिक्षक देवेन्द्र कुमार, वृहमकुमारी संस्था की बी0के0 सान्ता बहन ., नेचर बल्र्ड संस्था के पदाधिकारियों के साथ-साथ नगर पालिका कर्मचारी व अधिकारीगण एंव अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave