Visitors have accessed this post 454 times.

सासनी (हाथरस) : बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कार्यक्रम संवाद का आयोजन बालाजी गेस्ट हाउस सासनी में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश के महासचिव व प्रभारी श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू भैया मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि शंकर शर्मा ने की

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू भैया ने कहा कि मोदी जी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है मोदी जी एक तरफ तो माननीय राहुल गांधी जी को पप्पू साबित करने में लगे हुए हैं राहुल जी द्वारा जनहित में उठाने वाली मांग पूरी करते हैं आज तक जो भी राहुल जी ने सरकार से मांग की है वह मोदी जी को जनहित में पूरी करनी पड़ी है राहुल गांधी जी जैसा मेहता त्याग और बलिदान से भरे पूरे परिवार से है देश को नहीं मिल सकता गांधी परिवार का इतिहास बलदान और त्याग से भरा हुआ है। सासनी में कांग्रेस की बैठक
सभा को करुणेश मोहन दीक्षित, शरद उपाध्य नंदा, अशोक गुप्ता, आदित्य शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया
कार्यक्रम में अजीत गोस्वामी लवकेश को हरिशंकर शर्मा सुरेंद्र शर्मा अशोक कुमार गुप्ता श्यामवीर सिंह भानु प्रताप सिंह बलवीर सिंह सूर्यवंशी विष्णु शर्मा शकील खान पवन उपाध्याय मनोज शर्मा देवव्रत तिवारी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह राजीव शर्मा जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

इनपुट : व्यूरो रिपोर्ट

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave