Visitors have accessed this post 482 times.

मुरसान (हाथरस) : जनपद हाथरस में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बुधबार के दिन आबकारी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की दो संयुक्त टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में रोड साइड स्थित ढाबों व रेस्टोरेंट्स का निरीक्षण किया ।   प्रथम टीम में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक रमेश राम एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार तथा अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्रधान आबकारी सिपाही डोंगर सिंह,इंद्रपाल ,अशोक कुमार एवं दूसरी टीम में संजय चंद्रा,आबकारी निरीक्षक,एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुनेंद्र सिंह राणा तथा बी.एन कटियार,के नेतृत्व में दीवानअरविंद कुमार,अवधेश कुमार,प्रेमलता के द्वारा साधना ढाबा,त्यागी ढाबा, चौधरी ढाबा तथा कस्बा मुरसान में ढाबों की सघन चेकिंग की गई तथा सभी ढाबा मालिकों को अवैध रूप से मदिरा बिक्री व सेवन न करने के संबंध में कड़ी चेतावनी दी गयी।खाद्य अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों का मौके से नमूना भी लेकर जांच हेतु भेजा गया ।

इनपुट : ब्रजमोहन ठेनुआ

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave