Visitors have accessed this post 569 times.

सहपऊ (हाथरस) : पत्नी की तबीयत खराब होने पर अवकाश लेकर देर रात मानिकपुर से अन्य तीन साथियों सहित बाइक से आरक्षी अपने घर आ रहा था सामने से अचानक आयी नीलगाय को बचाने के कारण बाइक पेड़ से जा टकरायी जिससे सभी घायल हो गये। इलाज को ले जाते समय रास्ते मे आरक्षी कृष्ण कान्त की मौत हो गयी और अन्य का हॉस्पीटल में इलॉज चल रहा हैं। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा गया। सहपऊ कोतवाली पुलिस सहपऊ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मानिकपुर (जलेसर रोड़ ) खेरिया मार्ग के मध्य मकनपुर गाँव के निकट देर रात्रि उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात आरक्षी कृष्ण कान्त 24 पुत्र बच्चू सिंह,निवासी कोंकना खुर्द थाना सहपऊ हाथरस जनपद बरेली में पुलिस आरक्षी के पद पर तैनात था। विगत 9 जून की रात्रि बाइक पर सवार चार युवक मानिकपुर से गाँव कोंकना खुर्द आ रहे थे। ग्राम मकनपुर के निकट सामने से अचानक आई नीलगाय को बचाने के प्रयास में असुंतलित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे से बुरी तरह घायल हो गये। सड़क हादसे की सूचना ग्रामीणों के साथ परिवारीजनों को मिली और उक्त आरक्षी को घायल अवस्था मे लेकर जब लोग सीएचसी पहुँचे तो डॉक्टरों उसे मृतक घोषित कर दिया, मौत की सूचना मिलते परिवार व गाँव कोहराम मच गया। और अन्य दो विनीत पुत्र राम प्रताप चौहान व विनीत पुत्र विनोद गौतम की हालत नाजुक बनी हुई हैं जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं चौथे को मामूली रूप से घायल हुआ था। हादसे की सूचना रात्रि में ही सहपऊ पुलिस को दी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मय पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुचे ओर घटना के बारे जानकारी कर शव को अपने सुपर्दगी मे लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए,मृतक आरक्षी का शव पोस्मार्टम हेतु मोर्चरी हाथरस भेजा गया। सहपऊ कोतवाल ने जिला पुलिस मुख्यालय के माध्यम से तैनाती स्थल जनपद बरेली पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया। जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षी कृष्ण कान्त चौहान की तबियत खराब होने पर वह अवकाश लेकर 9 जून को बरेली से चला और उसे लेने के लिए गांव से दो साथी (युवक) बाइक से मानिकपुर पहुँचे ,तभी उसका साथी अजय प्रताप चौहान मध्य प्रदेश पुलिस में जनपद छिदवाड़ा में आरक्षी पद पर तैनात था वह भी अवकाश लेकर घर आ रहा था। उसे भी अपने साथ बाइक पर बैठा लिया। दोनो घनिष्ट मित्र थे एक साथ ही वर्ष 2015 में पुलिस में भर्ती हुऐ थे एक की नियुक्ति उत्तर प्रदेश में दूसरे की मध्यप्रदेश हुई। कृष्ण कांत की उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में थी। वर्तमान में बरेली जनपद की बहेड़ी विधानसभा के विधायक सत्यपाल गंगवार की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था और कल ही अवकाश लेकर बहेड़ी से अपने गाँव कोंकना खुर्द आ रहा था रास्ते मे मानिकपुर से गाँव कोंकना खुर्द आते समय नील गाय को बचाने के कारण पेड़ से जा टकराई चारो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। रास्ते मे इलाज को ले जाते समय कृष्ण कान्त ने दम तोड़ दिया अन्य दो का हॉस्पिटल में इलॉज चल रहा हैं। मृतक अपने पिता बच्चू सिंह का इकलौता पुत्र था एवं उसके एक बहिन हैं। कृष्ण कान्त की सात माह पूर्व 24 नवम्बर 2020 को आगरा जनपद के पूरा गोवर्धन ( खंदौली) से दीक्षा सिंह के साथ शादी हुई थी। बड़ी बहिन की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई हैं। हाथरस पुलिस लाइन से आई पुलिस बल की टोली के साथ पुलिस उपाधीक्षक सादाबाद ब्रह्मसिंह व सहपऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने पुष्पचक्र अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी के साथ अपने पुलिस जवान को नम आँखों से अन्तिम विदाई दी। मृतक के तेहरे भाई अमित कुमार ने उसकी चिता को मुखाग्नि दी।

इनपुट : रनजीत कुमार एवं ललित शर्मा

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave