Visitors have accessed this post 644 times.
आपको बता देंगे कि कोतवाली हाथरस जंक्शन स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक और विक्की की आमने सामने से भिड़ंत हो गई इसमें दोनों ही बाइक और विक्की चालक दोनों ही घायल हो गए पूछताछ की गई तो मुकेश पुत्र जयपाल सिंह निवासी इर्टिनी हसायन अपनी बाइक से हाथरस की तरफ आ रहे थे तभी रविंद्र कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी हाजीपुर डॉक्टर के यहां से दवा लेकर गाँव जा रहा था सामने से आ रही बाइक विक्की से जा टकराई इसमें दोनों ही लोग घायल हो गए सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गयी तथा रविंद्र कुमार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बागला भेजा गया वह मुकेश सिर में चोट आई थी जिनका प्राइवेट डॉक्टर के यहां इलाज चल रहा है |
INPUT – Dharmendra kumar
![]()
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप








