Visitors have accessed this post 661 times.
सासनी : ब्राह्मण समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। देश व सनातन धर्म की खातिर त्याग, तपस्या और बलिदान का आदर्श प्रस्तुत किया है। लेकिन संगठन तथा समाज के प्रति समर्पण के अभाव के चलते हर स्तर पर ब्राह्मणों को उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। शासन प्रशासन में बैठे ब्राह्मण प्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है। उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है। उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ आवाज उठाना जातिवाद नहीं है। राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए ब्राह्मणों का प्रयोग करते हैं। लेकिन उनकी पीडा नहीं सुनते । यदि ब्राह्मण समाज वास्तव में बुद्धिजीवी है तो संगठित होकर इसका परिचय दे।
यह बातें राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने सासनी के गांव रुदायन में प्रशांत पाठक एवं जितेंद्र चतुर्वेदी के संयोजन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि जातिगत आरक्षण तथा एससीएसटी एक्ट देश को खोखला कर रहा है। आरक्षण के चलते जहां प्रतिभाएं कुंठित हो रही हैं और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उनके हक पर डाका डाला जा रहा है। वहीं एससी एसटी एक्ट को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके निर्दोष लोगों का जीवन बर्बाद किया जा रहा है। अब तक अनेक लोग इसके शिकार बन चुके हैं। ऐसे काले कानून को समाप्त होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विप्र एकता मंच ने ब्राह्मण समाज को संगठित करने और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने का बीड़ा उठाया है। सभी लोग इस लड़ाई में साझीदार बने और संगठन की सदस्यता लेकर सहयोग करें।
राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णु कांत दीक्षित ने कहां कि अब तक हमारे संगठन ने समाज की लड़ाई को पूरी क्षमता के साथ लड़ा है और लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। आगे भी यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांता पचौरी ने की एवं संचालन प्रशांत पाठक ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री दुर्गा दत्त उपाध्याय, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी विजयवर्ती पाठक , प्रवक्ता विष्णु कांत दीक्षित, राष्ट्रीय सचिव तरूण चतुर्वेदी, प्रदेश महासचिव राकेश उपाध्याय, गिरजा शंकर उपाध्याय मंडल अध्यक्ष ध्रुव दीक्षित का फूल मालाएं पहनाकर तथा पटका उढ़ाकर जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में तिजारा पंडित, विक्रांत उपाध्याय, विनय पंडित ,भोलू पंडित, महेश शास्त्री, अनुराग पंडित, सुनील शर्मा, विशाल पंडित, मनोज शास्त्री, चेतन उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, मनीष पंडित, शशांक दीक्षित, रितिक पांडेय, किशन उपाध्याय, उत्कर्ष पाठक, निशांत ,रोहित पचौरी, हरवीर पाठक, अर्जुन पंडित, बबलू पंडित, पुष्पेंद्र रावत, हरेंद्र कुमार रावत ,मोहन पाठक, विपिन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप