Visitors have accessed this post 959 times.

अलीगढ़ : एक बार फिर करणी सेना ने अपना रंग दिखाते हुए धौलाना विधायक को खुली चेतावनी दी है धौलाना विधायक ने डासना मंदिर को लेकर अर्गनल बयानबाजी की थी जिससे नाराज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आज बन्नादेवी थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की है ।  करणी सेना अलीगढ़ डासना देवी मंदिर प्रकरण में करणी सेना धौलाना विधायक असलम चौधरी पर जमकर बरसे धौलाना विधायक असलम चौधरी ने बीते दिनों डासना मंदिर को लेकर बयानबाजी की उन्होंने कहा कि यह मंदिर हमारे पूर्वजों का है इस इस मंदिर पर हम कब्जा करेंगे और जबरन मंदिर में घुसेंगे किसी में दम हो तो हमें रोककर दिखाए । जिससे नाराज करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाना बन्नादेवी का घेराव किया और मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा और धौलाना विधायक के द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाए गए करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को रिहाई की मांग की गई और चल धौलाना विधायक पर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई।  अलीगढ़ बन्ना देवी थाना  ज्ञानेंद्र चौहान करणी सेना जिला अध्यक्ष ने बताया कि धौलाना विधायक ने डासना मंदिर को लेकर जो बयानबाजी की है वह बहुत दुखद है उन्होंने डांटना मंदिर की जमीन को अपनी भूमि बताया है और कब्जा करने के लिए कहा है मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर वह वाकई जातिवाद की राजनीति खेलना चाहते हैं तो अलीगढ़ आकर किसी भी मंदिर पर कब्जा कर कर दिखाएं तो उन्हें खुद पता चल जाएगा कि करणी सेना में कितना दम है अगर असलम चौधरी ने मां का दूध पिया है तो अलीगढ़ आए और किसी मंदिर पर कब्जा करके दिखाएं अर्गनल बयानबाजी से कुछ नहीं होता हमने आज मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन थाना अध्यक्ष को सौंपा है और अपने प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग की है।

इनपुट : मोहम्मद शहनवाज़

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave