Visitors have accessed this post 470 times.

मुरसान : हाथरस जनपद में बड़े पैमाने पर किसान आलू की खेती करते है । इस बार आलू करने वाले किसानों को आलू के अच्छे दाम नही मिल पा रहे है । इस समय सिर्फ आलू का बोरा साढ़े चार सौ से पाँच सौ रुपये के बीच बिक रहा है । आलू की कम पैसे में बिक्री होने पर किसान काफी परेशान हैं । और ऐसे में किसान सरकार से गुहार लगा रहे है कि आलू के रेट को बढ़ाया जाए । वही इस संबन्ध में मुरसान क्षेत्र के हाथरस रोड पर स्थित कोल्डस्टोर के डायरेक्टर गिर्राज किशोर शर्मा का कहना है कि अभी तक सिर्फ 7 से 8 प्रतिशत तक आलू बिका है पिछले बर्ष 30 प्रतिशत तक आलू बिक चुका था । ऐसे में सरकार को आलू की कीमत बढ़ानी चाहिए

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave