Visitors have accessed this post 661 times.
हाथरस : भारत स्काउट गाइड जनपद हाथरस के जिला मुख्यायुक़्त/उप शिक्षा निर्देशक/प्राचार्य डॉ ऋचा गुप्ता,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ राजेश कुमार प्रजापति,जिला आयुक्त गाइड प्रधानाचार्य ममता उपाध्याय,की उपस्थिति में हाथरस जनपद के गांधी तिराहा के निकट असहाय व गरीब लोगों को इस कोरोना काल में भोजन,मास्क,साबुन,सैनिटाइजर, का वितरण धीरेन्द्र प्रताप सिंह जिला संगठन कमिशनर , सहायक अध्यापक के सौजन्य से लगातार वितरण किया जा रहा है। इस दौरान आने वाले लोगो को सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु कोरोना टीके लगवाने को प्रेरित किया साथ ही बरसात के मौसम में होने वाले रोगो से सचेत रहने की सलाह दी गयी व ब्लैंक फन्गस से बचाव से जागरुक किया गया है । साथ ही जान है जहान है “का मन्त्र दिया गया।इस अवसर पर गाइड रूपम कुशवाहा, जिला काउंसलर डॉ विकास कौशिक, स्काउटर रतन प्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप