Visitors have accessed this post 500 times.
हाथरस : श्रम विभाग, कौशल विकास मिशन तथा जिला सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संचालित योजनाएं का व्यापक प्रचार प्रसार करते अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी रिपुदमन सिंह को जनपद में आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेलों में बड़ी-बड़ी कंपनियों को अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित करते हुए रोजगार मेले का आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिससे की जनपद के अधिक से अधिक बेरोजगार युवा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। रोजगार मेलों का आयोजन कराने से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं रोजगार मेला से संबंधित बैनर, पंपलेट, होर्डिग आदि स्थापित कराने के निर्देश दिए। जिससे कि रोजगार मेले के संबंध में अधिक से अधिक युवा बेरोजगारों को जानकारी प्राप्त हो सके और अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं मेले में प्रतिभाग कर सकें। जिलाधिकारी ने मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों के साथ वर्चुअल माध्यम से मीटिंग कराने के भी निर्देश दिए।
कौशल मिशन विकास मिशन के तहत जनपद में हेल्थ केयर स्किल डेवलपमेंट कोर्स के बारे में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि कौशल मिशन विकास मिशन के तहत जनपद में हेल्थ केयर स्किल के तहत 06 स्किल डेवलपमेंट कोर्सो का प्रारम्भ किया जाना हैं जिसके तहत 330 छात्रों को हेल्थ केयर के तहत प्रशिक्षण दिए जाने हेतु लक्ष्य प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण के पश्चात 03 माह तक सरकारी अस्पतालों में आॅन जाॅब ट्रेनिंग दी जाएगी। भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण हेतु केंद्र का आवंटन करने के पश्चात प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु छात्रों का चयन कर लिया गया है। दिनांक 18 जून 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा योजना का शुभारंभ किया जाएगा। श्रम विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार की योजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी ने की। जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना, असंगठित कर्मकार सुरक्षा अधि0 2008 योजना की प्रगति से अवगत कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि बोर्ड के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ से अब तक कुल 2007 श्रमिकों का ंपंजीयन एवं विभिन्न हितकारी योजनाओं में कुल 5910 आवेदन स्वीकृत किए गये हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत योजना के प्रारम्भ से अब तक कुल 7678 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन/नामांकन कराया गया है। असंगठित कर्मकार सुरक्षा अधि0 2008 के अन्तर्गत पंजीयन/नवीनीकरण/योजना आवेदन हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा दिनांक 11.06.2021 को पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है जिसमें अब तक कुल 14 श्रमिकों का पंजीयन हुआ है। जिलाधिकारी ने असंगठित कर्मकार सुरक्षा अधि0 2008 के अन्तर्गत अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन किए जाने हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी हाथरस को निर्देशित किया गया कि वह सम्बन्धित विभागों को भी लक्ष्य का आवंटन कर अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक संख्या में पंजीकृत मजदूरों को मनरेगा एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप