Visitors have accessed this post 987 times.

सासनी : कस्बा के पारस कालोनी में करीब एक वर्ष पूर्व बनाई गई आरओ संचालित प्याऊ का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है। जिसके चलते लोग अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहेे है।
बता दें कि चिलचिलाती धूप और तपती दोपहरी में जहां जमी पर पैर जलते है। वहीं लोगों का कंठ भी सूख जाता है, कंठ को तर करने के लिए आयी सरकारी योजनाओं के तहत चेयरमैन लालता प्रसाद ने गत वर्ष इस प्याऊ का निर्माण कराया था। जिससे लोगों का आर ओ का फिल्टर किया हुआ ताजा पानी मिल सके और लोग अपना कंठ तर कर गर्मी से निजात पा सकें। मगर गर्मी से लोगों का कंठ सूख रहा है और प्याऊ अपने उद्घाटन में किसी नेता के आने का इंतजार कर रही है। लोगों का कहना है कि करीब नौ लाख रूपये की लागात से बनी इस प्याऊ में लगे आर ओ के फिल्टर भी खराब हो गये होंगे। जैसा कि आज गर्मी के माहौल में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करीब 4 से 5 लीटर पानी होना अति आवश्यक है वहां प्याऊ बंद होने के कारण बाजार में आने वाले सामान खरीदारी करने वाले लोगों यह प्याऊ पानी न पिलाकर मुंह चिढा रही है। चेयरमैन से पूछने पर उद्घाटन की बात कहकर पल्ला झाड दिया जाता है। इस बावत चेयरमैन से जानकारी लेने हेतु दूरभाष से बात की गई तो काॅन्टैक्ट न हो पाने के कारण कोई बात नहीं हो सकी।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE