Visitors have accessed this post 940 times.
हाथरस : मंत्री पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश/जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी ने जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, विधायक सि0राऊ वीरेन्द सिंह राणा, जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सि0राऊ का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 चन्द्रमोहन चर्तुवेदी ने बताया कि प्रतिदिन कोविड-19 वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। अस्पताल के 5 वार्डों में 30 बैड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रस्तावित आॅक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया है कि आॅक्सीजन प्लांट का संचालन आगामी माह के अंत तक आरम्भ कर दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन कक्ष, लैब कक्ष, एक्स-रे कक्ष, ओ0पी0डी0 कक्ष का निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन कराने के पश्चात हाॅस्पीटल के आब्जर्वेशन कक्ष में उपस्थित लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। उपस्थित लोगों ने बताया कि कोविड-19 का टीका लगवाने के पश्चात किसी भी प्रकार समस्या नही हुई है। मा0 मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में अभियान चलाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा कि सभी कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें, टीका लगवाने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु अभी तक जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक यशपाल सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, उप जिलाधिकारी सि0राऊ मनोज कुमार सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इनपुट :- व्यूरो रिपोर्ट
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE