Visitors have accessed this post 373 times.
सासनी : पंचायती राज्य मंत्री भूपेन्द्र चैधरी ने आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव अजरोई मोड के सामने पराग डेयरी में बनी अस्थायी गोशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में खेतों में घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों को गोशाला में लाने की अपील की।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज्य मंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के साथ चलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है, इसकी रक्षा करना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है। क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए गोशाला बनाई गई है। आप लोग बीडीओ व ईओ से मिलकर उन पशुओं को गोशाला में भेज दें। उन्होंने कहा कि गौसेवा ऐसी सेवा है जिससे वह पुण्य प्राप्त होता है जो सैकडों तीर्थ यात्रा करने पर भी नहीं मिल सकता। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं को चलाने वाले लोगों से तथा स्वयंसेवियों से गौसेवा की अपील की। उन्होंने गोशाला में गौसेवा कर रहे राजीव शर्मा तथा गौसेवक शिवशंकर गुलाठी को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया। इसदौरान डीएम रमेश रंजन आर्य, सीडीओ आरबी भाष्कर, एडीएम जेपी सिंह, विधायक हरीशंकर माहौर, एसडीएम विजय शर्मा, नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव, मदन शर्मा, रूपेश उपाध्याय, विक्रम जादौन, धु्रव शर्मा, आदि मौजूद थे।
इनपुट : व्यूरो रिपोर्ट