Visitors have accessed this post 978 times.
हाथरस : बिधान सभा क्षेत्र के गांव गंगचौली में ग्राम वासियों के सहयोग से गांव के प्रवेश द्वार पर हिन्दुवा कुलभूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम का बोर्ड लगाया। जिसका उद्धघाटन मुख्यअतिथि किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम के बोर्ड का तिलक कर,माल्यार्पण कर उद्धघाटन किया। गांव के युवाओं ने मुख्य अतिथि निशान्त चौहान का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में निशान्त चौहान ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप देश का गौरव है महाराणा प्रताप जी ने घास की रोटी खाकर मुगलो से युद्ध किया किन्तु मुगलों की स्वाधीनता स्वीकार नही की। प्रदेश सरकार को देश के गौरव हिन्दू समाज के रक्षक महाराणा प्रताप जी को सम्मान देते हुए उनको पाठयक्रम में शामिल कर गांव गांव प्रतिमाएं लगवानी चाहिए। चौहान ने कहा कि युवाओ को महाराणा प्रताप के चरित्र चित्रण का स्मरण कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। चौहान ने कहा कि जल्द ही महापुरुषों के सम्मान में-राष्ट्रवादी युवा मैदान में मुहिम के तहत गांव गांव से युवा वर्ग को जोड़कर अभियान चलाया जाएगा।उद्घाटन समारोह में हरेंद्र ठाकुर,भोले ठाकुर,प्रवीण सिसोदिया, आर्यन ठाकुर,विशाल चौहान,अंकित ठाकुर,रजत चौहान,अतुल ठाकुर, सोनू ठाकुर,रॉकी ठाकुर,रोबिंन ठाकुर,चीकू ठाकुर आदि लोग उपस्थिति रहे ।
इनपुट : व्यूरो रिपोर्ट
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप