Visitors have accessed this post 1566 times.
सादाबाद (हाथरस) : मामला सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्स्या का है जहां अनिल पुत्र नरेंद्र ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उसके पिता ने उसे काफी मारपीट है , जब पुलिस द्वारा उसके पिता को बुलाया गया तो मालूम पड़ा कि वह शराब पीकर गांव में हंगामा कर रहा था , जिसकी वजह से मारपीट हुई है , फिलहाल पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर गांव भेज दिया है।
इनपुट : रनजीत कुमार
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE