Visitors have accessed this post 358 times.

गांव बसईं काजी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी ने पंचायतघर में कोरोना वायरस के मद्देनजर आॅन लाईन शपथ ग्रहण की।
शनिवार को शपथ ग्रहण के दौरान ग्राम प्रधान ने पद ओर गोपनीयता की शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि विकास कार्रो के लिए आने वाले लोगों के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले है। किसी भी व्यक्ति को किसी परेशानी के लिए किसी बिचैलिया को लाने की आवश्यकता नहीं है। वह व्यक्ति सीधे उनसे मिल सकता है अथवा उनके पति से सलाह लेकर अपना कार्र करा सकता है। शपथ ग्रहण में ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी निस्वार्थ भाव से विकास कार्राे में ग्राम प्रधान का सहयोग करने की शपथ ली। इस दौरान शशीवाल, गोरव कुमार, कमलेश देवी, यूसुव खां, रेखा देवी, लाल साहब, यशवीर सिंह, हरेन्द्र सिंह, बविता देवी, रामवेटी, सोनू कुमार आदि शामिल थे।

INPUT –