Visitors have accessed this post 887 times.

हाथरस तहसील के मैन्डू हल्की पर तैनात लेखपाल बलवीर सिंह का सासनी तहसील में स्थानांतरण होने पर आज नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह व समाजसेवियों द्वारा लेखपाल बलवीर सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें लेखपाल बलवीर सिंह को फूल माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया वही लेखपाल बलवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा लोगों से कहा क्या आप लोगों ने मुझे भरपूर प्यार दिया आपको कैसी भी कोई जरूरत पड़े तू मुझे फोन द्वारा अवगत कराया तथा जो भी सुझाव होगा अब मैं आपको बताता रहूंगा इस मौके पर मंडल महामंत्री भाजपा महेश चंद शास्त्री मनोनीत सभासद राकेश वर्मा संजू बाबा रवि राजपूत सौरव वर्मा पंकज कुशवाहा यतेंद्र सिंह जादौन रामभरोशे लाल सोनू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

sasni new wave