Visitors have accessed this post 397 times.
सासनी : खेल हमारे जीवन में अलग महत्व रखते है। खेलों में विजयी हुआ प्रतिभागी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का भी नाम ऊंचा करता है। वहीं खेलों से मनुष्य स्वस्थ रहता है। कहा जाय तो खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है।
यह उद्गार गांव रूदान में क्रिकेट मैच का उद्धाटन करत हुए समाज सेवी प्रशांत पाठक एडवोकेट ने प्रकट किए। क्रिकेट टूर्नामंेट बांधनू टीम था रूदायन टीम के बीच खेला गया। इसमें प्रथम पुरस्कार 4100 रूपये था द्वितयी पुरस्कार 2100 रूपये रखा गया। रूदायन कप्तान ने टाॅस कर बांधनू टीम ने बैटिंग की। 12 ओवर में 112 रन बनाये। जब कि रूदायन टीम ने 85 रन बनाए बांधने टीम 27 रन से विजयी होने पर उसे पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्रद्युम्न मिश्रा, विकाल तिवारी, अनिल पाठक, विशाल तिवारी, प्रभाकर पाठक, अनूप तिवारी, छेटू राना, गौरव पाठक, सरम, विजय शर्मा, तिजारा आदि मौजूद थे।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप