Visitors have accessed this post 713 times.

हाथरस:-चन्दपा क्षेत्र के गांव कटेलिया निवासी जीतू उर्फ राजेश पुत्र रामपाल सिंह निवासी कटेलिया आज निर्जला एकादशी के दिन गांव में ही शरबत वितरण कर रहे थे तभी दो पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में फोर व्हीलर गाड़ी में पहुंचे और उस व्यक्ति को एक जरूरी काम की जानकारी पूछने के लिए अपने पास बुला लिया और उसे तुरंत गाड़ी में डालकर अपने साथ थाने ले आए ये बात ग्रामीणों को पता चली तो भारी संख्या में भी गांव के लोग वह महिलाएं थाने पर पहुंच गई जहां महिलाओं व पुलिसकर्मियों के बीच काफी नोकझोंक हुई जिस पर पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कोतवाली चन्दपा प्रभारी नीता वीर सिंह ने भी कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुये वीडियो बंद करने की दी धमकी।लोगों का कहना है कि यह लोग लाॅक डाउन के बाद से काफी दिनों से इसी तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर लोगों को डरा धमका कर उनसे रुपए ऐंठतें हैं तथा अपनी गाड़ी में तमंचे व अवैध शराब रखते हैं अगर कोई व्यक्ति पैसे नहीं देता है तो उसे थाने में ले जाकर अवैध तमंचे हथियार व अवैध शराब में उसको जेल भिजवा देते हैं।अब देखते हैं ऐसे पुलिसकर्मियों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।या उनको अपने संरक्षण में आगे और भी मजबूती प्रदान करायेगा।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave