Visitors have accessed this post 415 times.

हाथरस : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने समाजवादी पार्टी के साथियों सहित नवीन मंडी स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित किसानों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली |
श्री सुमन ने कहा है कि स्थिति बद से बदतर है, भाड़े के ट्रैक्टर-ट्रौली में गेहूं भरकर चार दिन से लेकर सात दिन तक किसान इस खरीद केंद्र पर पड़े हुए हैं और कोई उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है | खरीद केन्द्रों पर हो रहें शोषण के सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन का निरंतर ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है लेकिन गेहूं खरीद केन्द्रों पर आज तक अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है | गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों की सुविधा नहीं अपितु खरीद केंद्र अपनी सुविधानुसार गेहूं की खरीद करते हैं , भारी मात्रा में गेहूं लेकर जब किसान इन केन्द्रों पर पहुँचते हैं तो उन्हें आधा-अधूरा ही गेहूं खरीदने का भरोसा दिलाया जाता है | अफसोस की बात ये है कि जनपद में अभी भी हजारों किसान ऐसे हैं जिनका गेहूं खरीदने हेतु पंजीकरण हुआ था लेकिन उनका गेहूं नहीं खरीदा गया | गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों से ज्यादा ध्यान व्यापारियों का रखा गया है | गेहूं के घोषित समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है किसानों की आमदनी दूनी करने वाली भाजपा सरकार निरंतर किसानों का शोषण कर रही है गेहूं की उत्पादन लागत बढ़ रही है और जब किसान परिश्रम करके गेहूं उत्पादन कर बेचने जाता है तो उसको अपनी फसल का वाजिब दाम नहीं मिलता, गेहूं खरीद केंद्र किसानों की लूट के केंद्र बने हुए हैं | गेहूं खरीद केंद्र पर अभी भी दर्जनों की संख्या में किसान पड़े हुए हैं, 500 रुपए से लेकर 700 रुपए प्रति दिन का ट्रैक्टर-ट्रौली का भाड़ा किसान को देना पड़ता है, भाजपा राज में श्रम की कोई प्रतिष्ठा नहीं है, किसानों की परिशानियों को निरंतर नजरंदाज किया जाता रहा है |
श्री सुमन ने कहा है कि होना ये चाहिए था कि जनपद के आलाअफसरान इन गेहूं खरीद केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ, सभी काम भगवान भरोसे चल रहा है, आज गेहूं खरीद की अंतिम तिथि है इस तिथि को कम से कम 30 जून तक बढ़ाया जाये और जितने किसानों ने पंजीकरण कराया है सरकार किसानों का पूरा गेहूं खरीदे | श्री सुमन के साथ समाजवादी पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्षा ओमवती यादव, सपा के जिला महासचिव जैनुद्दीन चौधरी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह सोलंकी, राम नारायण काके, टेकपाल कुशवाह, चौधरी बिजेंद्र सिंह , संजीव यादव, हेमंत गौड़, लक्षण सिंह उर्फ़ पप्पू, चौधरी श्याम सिंह कंचना, चौधरी अवधेश कुमार, कायम सिंह, भगवान सिंह माहौर, चौधरी धर्मवीर सिंह, विवेक यादव, राणा प्रताप सिसोदिया, प्रताप सिंह प्रधान, गौरीशंकर बघेल, पप्पू जाटव, चौधरी फ़ौरन सिंह, मुश्ताक खां एवं जोधपाल आदि सपा नेता भी कार्यक्रम में सम्मिलित थे |

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave