Visitors have accessed this post 709 times.

सिकन्दराराऊ : पुलिस एवं एसओजी की टीम ने ऐसे दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है । जो कि लूट घटनाओ को अंजाम दिया करते थे । पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे इन दोनों बदमासों ने 16 जून को सिकन्दराराऊ की गल्ला मण्ड़ी में मुनीम अशोक कुमार से एक लाख बीस हजार रुपये लूट लिए थे । उस वक्त ये बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । पुलिस भी इस लूट की घटना के खुलासे के लिए इन बदमासों की धड़पकड़ में लग गई और समय से ही पुलिस ने दोनों बदमासो को दबोच लिया । पुलिस ने इन दोनों बदमासों के कब्जे से लुटे हुए रुपयों में से 50 हजार रुपये बरमाद किये हैं , साथ ही एक मोटरसाइकिल , एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस एवं मोवाइल फोन बरामाद किये हैं । पकड़े गए बदमासों का नाम अमन कुमार व नितेश कुमार है जो कि मद्य्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के रहने वाले है । पुलिस की पूछताछ में बदमासों ने बताया कि हम लोगो का पीछा करके मौका पाकर सुनसान जगह पर जाकर मोटरसाइकिल गिराकर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे ।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave