Visitors have accessed this post 262 times.

यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। टाइगर रिजर्व में लगे अमलताश के पेड़ से रुक-रुककर पिचकारी की तरह फव्वारा निकल रहा है। चौंक गए न, लेकिन ये सच है। इस अजीबो-गरीब नजारे को जब दुधवा टाइगर रिजर्व के एक फॉरेस्टर ने देखा तो वह भी अवाक रह गये फॉरेस्टर ने इसका एक वीडियो भी बनाया है। इस खबर के बाद आस-पास के लोग इसे जंगल देवी का चमत्कार मानने लगे हैं। हालांकि दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर संजय पाठक का कहना है कि ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि प्राकृतिक क्रिया है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में फॉरेस्टर सुरेन्द्र कुमार मैंलानी रेंज की जटपुरा बीट में गश्त पर थे। तभी जंगल में लगे एक अमलताश के पेड़ के नीचे से गुजरते वक्त सुरेन्द्र के ऊपर कुछ पानी सा गिरा‌। उन्होंने ऊपर नजर उठाई तो अमलताश के पेड़ की टहनियों से पिचकारी की तरह पानी फव्वारे के रूप में निकल रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे कोई पिचकारी चला रहा हो. सुरेन्द्र कुमार ने जब यह नजारा देख तो पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। फिर उन्होंने गौर से देखा और फव्वारे का वीडियो भी बनाया। इस खबर के बाद आसपास के लोग इसे जंगल देवी का चमत्कार मानने लगे। उनका कहना है कि इस बार बारिश अच्छी हो रही है ये उसी का कोई संकेत है। जंगल भी इस बार खूब हरे भरे हो गए हैं। लोग अमलताश की पूजा भी करने लगे हैं। पेड़ से पानी गिरने की प्रक्रिया को दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक इसे एक रेयर प्राकृतिक क्रिया बताते हैं। उन्होंने इसे गटेशन बताया है, चूंकि अमलताश का पेड़ बड़ी नहर के किनारे लगा है और इस बार जून से ही अच्छी बारिश हो रही, इसलिए इस पेड़ ने ज्यादा पानी सोख लिया होगा। जब कोई पेड़ ज्यादा पानी सोख लेता है तो वह कभी-कभी पेड़ की टहनियों के रन्ध्रों से अतिरिक्त पानी प्रेशर से ऐसे ही निकालता है। ये प्रक्रिया कभी-कभी ही दिखाई देती है। फिलहाल पिचकारी वाला ये अमलताश का पेड़ इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है.

input : Buero report

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave