Visitors have accessed this post 311 times.
सासनी : साप्ताहिक कोरोना कफ्र्यू होने के दौरान बाजार बंद होने के कारण एसपी हाथरस विनीत जायसवाल निर्देशन में कोविड-19 महामारी के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम तथा बचाव हेतु बडे पैमाने पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा कोतवाली परिसर पुलिस चैकी, बैंक, विभिन्न कार्यालयों, सार्वजनिक मुख्य स्थानों तथा शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से कोतवाली, नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस चैकी श्री हनुमान जी,. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बस स्टैण्ड, डाकघर, एस0बी0आई0 बैंक, सब्जी मण्डी, इण्डिया बैंक ए0टी0एम0, कैनरा बैंक, विकास खंड परिसर, तहसील परिसर, ए0बी0जी0 हॉस्पीटल, आदि स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फायर सर्विस वाहनों के द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से अपील की गई कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, तथा संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखने, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करने तथा अति आवश्कक कार्र हेतु ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप