Visitors have accessed this post 267 times.

हाथरस : आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत परमार द्वारा संस्कार वेलफेयर सोसायटी हाथरस रोटी बैंक के सेवादारों शैलेन्द्र साँवलिया , राहुल देव शर्मा , दीपक भारद्वाज , योगेश वशिष्ठ का फूलमाला व पटका पहनाकर और मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया । उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में रामवीर परमार पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा , जुगेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष , हरीश सेंगर , कुँo देवेंद्र तोमर , विशाल ठाकुर , टिंकू राणा हरीश सेंगर , केसर रावत आदि मौजूद रहे

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave