Visitors have accessed this post 594 times.

सासनी विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस पर पंचायत घर समामई, सासनी, हाथरस में संगोष्ठी आयोजित करके राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनी सेंगर एवं भावना सिंह शिक्षिका उच्च प्राथमिक विद्यालय समामई रहीं। मंच का संचालन सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कोरोनावायरस गाइडलाइन का प्रयोग करते हुए बच्चों को प्रोजेक्टर पर रॉकेट की लैंडिंग मूवी दिखाई गई। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि 20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग द्वारा चंद्रमा पर सर्वप्रथम कदम रखा गया जिसकी स्मृति में ही चंद्रमा दिवस मनाया जाता है। मुख्य अतिथि सोनी सेंगर और भावना सिंह ने बताया कि चंद्रमा हमारे ग्रह पृथ्वी का उपग्रह है। यह स्वयं के प्रकाश से नहीं चमकता। चंद्रमा का चमकना सूर्य के प्रकाश का परावर्तन है। चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के कारण ही महासागरों में ज्वारभाटे आते हैं। प्रदेश की सह समन्वयक डॉ सतना एवं सासनी विज्ञान क्लब की तमिलनाडु शाखा की सह समन्वयक प्रेया सुरेशकुमार, छत्तीसगढ़ शाखा के सह समन्वयक गयाराम ध्रुव ने प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों उमा सुब्रमण्यम, पुथिया इलेंगो, शक्तिदेवी, अनीश, संजय, अर्चना सिंह, रचना, सृष्टि, मनोज कुमार, रवि कुमार, अभिनंदन, पिंटू सिंघरखिया गुजरात, विमर्श शुक्ला भोपाल, एस लक्षन, एस रुद्दीदा तमिलनाडु, छाया पांचाल महाराष्ट्र, श्रेया शर्मा, मुनेश कुमार अलीगढ़ी दिल्ली, तेजस्व यादवेन्दु आगरा, आदित्य प्रताप सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, अदिति सिंह हाथरस आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग रणजीत सिंह, अतुल गौतम, राहुल सागर, राजेन्द्र लवानियां, आलोक भारती, अभेन्द्र सिंह, राजकुमारी उपाध्याय, कल्पना गोड़, बबली तिवारी, डोली, गजरी गुप्ता, शैलेश, विम्मी वर्मा व सुजाता का रहा।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave