Visitors have accessed this post 1719 times.
सासनी : गुरु पूर्णिमा के मौके पर शांति फाउंडेशन गोंडा द्वारा देश के 251 उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय कर्मयोगी सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद से उच्च प्राथमिक विद्यालय समामई के विज्ञान शिक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शांति फाउंडेशन की अध्यक्ष पिंकी देवी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रज्योति कुमार त्रिपाठी गोंडा तथा विशिष्ट अतिथि एमपी सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद फतेहपुर मंच का संचालन सुनील आनंद समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता ज्ञान बहादुर पासी प्रवक्ता डायट गोंडा एंव ऑनलाइन हुए इस कवि सम्मेलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह में देश के 251 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कवियों द्वारा अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया गया। डॉ पुष्पेंद्र सिंह के सम्मानित होने पर रणजीत सिंह, रुद्र दत्त शर्मा, सोनी सेंगर, भावना सिंह, प्रभा शर्मा, अतुल गौतम, राहुल सागर, राजेन्द्र लवानियां, आलोक भारती, अभेन्द्र सिंह, राजकुमारी उपाध्याय, कल्पना गोड़, बबली तिवारी, डोली, गजरी गुप्ता, शैलेश, विम्मी वर्मा व सुजाता आदि ने सराहना की।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE