Visitors have accessed this post 313 times.

चंदपा : शनिवार कों नगला भुस स्थित खेतों में बने कुएं में आवारा सांड़ गिरा गया । ग्रामीणों ने कुएं में गिरे सांड़ को निकालने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुएं में सें सांड़ को सकुशल बाहर निकाला।  नगला भुस स्थित एक खेत में एक बहुत पुराना कुआं खुला पड़ा है। शनिवार कों एक सांड़ का पैर कुएं में पड़ गया और कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने के बाद सांड़ बड़ी तेजी से कराहने लगा। कराहने की आवाज सुनकर पास कें तमाम लोग इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने सांड को कुएं से निकालने की तमाम कोशिशें की लेकिन सब नाकामयाब रहें। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि टीम नें रंसा फंसाकर कुएं में गिरे सांड़ को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड नें मात्र आधे घंटे में हीं सकुशल सांड कों बाहर निकाल लिया । कुएं से बाहर निकलने के बाद कई कुछ देर तक सांड़ बेदम रहा। पास में रहने वाले लोगों का कहना हैं कि खुले पड़े कुएं के पास छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। जिससे उनके कुएं में गिर जाने का खतरा बना रहता है। सभी लोगों ने खुले पड़े कुएं को जाल से ढकने की मांग की है। शनिवार कों नगला भुस स्थित खेतों में बने कुएं में आवारा सांड़ गिरा गया । ग्रामीणों ने कुएं में गिरे सांड़ को निकालने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुएं में सें सांड़ को सकुशल बाहर निकाला  नगला भुस स्थित एक खेत में एक बहुत पुराना कुआं खुला पड़ा है। शनिवार कों एक सांड़ का पैर कुएं में पड़ गया और कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने के बाद सांड़ बड़ी तेजी से कराहने लगा। कराहने की आवाज सुनकर पास कें तमाम लोग इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने सांड को कुएं से निकालने की तमाम कोशिशें की लेकिन सब नाकामयाब रहें। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई  सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि टीम नें रंसा फंसाकर कुएं में गिरे सांड़ को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड नें मात्र आधे घंटे में हीं सकुशल सांड कों बाहर निकाल लिया । कुएं से बाहर निकलने के बाद कई कुछ देर तक सांड़ बेदम रहा। पास में रहने वाले लोगों का कहना हैं कि खुले पड़े कुएं के पास छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। जिससे उनके कुएं में गिर जाने का खतरा बना रहता है। सभी लोगों ने खुले पड़े कुएं को जाल से ढकने की मांग की है।  शनिवार कों नगला भुस स्थित खेतों में बने कुएं में आवारा सांड़ गिरा गया । ग्रामीणों ने कुएं में गिरे सांड़ को निकालने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुएं में सें सांड़ को सकुशल बाहर निकाला।  नगला भुस स्थित एक खेत में एक बहुत पुराना कुआं खुला पड़ा है। शनिवार कों एक सांड़ का पैर कुएं में पड़ गया और कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने के बाद सांड़ बड़ी तेजी से कराहने लगा। कराहने की आवाज सुनकर पास कें तमाम लोग इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने सांड को कुएं से निकालने की तमाम कोशिशें की लेकिन सब नाकामयाब रहें। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि टीम नें रंसा फंसाकर कुएं में गिरे सांड़ को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड नें मात्र आधे घंटे में हीं सकुशल सांड कों बाहर निकाल लिया । कुएं से बाहर निकलने के बाद कई कुछ देर तक सांड़ बेदम रहा। पास में रहने वाले लोगों का कहना हैं कि खुले पड़े कुएं के पास छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। जिससे उनके कुएं में गिर जाने का खतरा बना रहता है। सभी लोगों ने खुले पड़े कुएं को जाल से ढकने की मांग की है।

इनपुट : शिवम जादौन

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave