Visitors have accessed this post 284 times.

उन्नाव : आज विकास भवन सभागार में सांसद डॉ0 स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निगरानी समिति के सम्मानित सदस्यगण भी उपस्थित रहे। साक्षी महाराज ने जनपद में सड़को की जीर्णशीर्ण स्थिति पर विचार करते हुये अधिशाषी अधिकारी लोक निर्माण विभाग को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि जनपद की समस्त सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिये उन्होंने कहा आगामी माह दिसम्बर से पहले समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कराना सुनिश्चित करें, सड़कों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही होनी चाहिये। साक्षी महाराज ने कहा जो भी सड़कों के निर्माण चल रहे हैं वे गुणवत्ता के साथ होने चाहिए उनकी कमेटी द्वारा जांच भी कराई जाए। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उन्नाव को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय राजमार्ग में होने वाले गड्ढों के विषय में सम्बन्धित को दिशा निर्देश देते हुये उन्होंने कहा जल्द से जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाये। साथ ही नवाबगंज टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी के अन्दर आने वाले गांवों की सूची बनाकर टोल प्लाजा पर चस्पा कराने व टोल प्लाजा पर कार्यरत सुरक्षा कर्मियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को विधान सभा बांगरमऊ में रिबोर का कार्य जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये।सांसद साक्षी महाराज ने कहा समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। बिना सम्पूर्ण जानकारी लिए अधिकारी को बैठक में सामिल नही होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए अब तक बने आवासों की जांच कराए जाने के आदेश दिए साथ ही काशी राम आवास योजना में कुछ लोगों द्वारा फर्जी आवास आवंटन करा लिये जाने पर कार्यवाही कर जांच कराकर अवैध रूप से रह रहे लोगों का आवास निरस्त कर पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटन कराने हेतु निर्देश दिये। सांसद साक्षी महाराज ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन राशन की दुकानों की शिकायत मिल रही है उन दुकानों पर जांच पड़ताल के साथ उन पर करवाही करे उन्होंने कहा जनपद में राशन की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए, अगर इसमें कोई रंगे हाथों पकड़ा जाता है तो उस पर प्रभावी कार्यवाही की जाए, कोटेदार गांव-गांव जाकर राशन बाटेंगे,राशन कार्ड समय से बनवाना सुनिश्चिित करायें तथा फीडिंग का कार्य पूरी तत्परता के साथ होना चाहिये। साक्षी महाराज ने स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा की उन्होंने कहा उपचार देने में भी जनपद पहले नंबर पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा जनपद में जितने भी टीकाकरण केन्द्र हैं वहां स्वयं भी जाकर देखभाल करें साथ ही उसका प्रचार प्रसार प्रत्येक विधानसभा में एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से कर लोगों में जागरूकता फैलायें उन्होंने कहा समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा जो कृषि विभाग की योजना हैं इन्हें किसान को सीधा जोड़ा जाए इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए खाद बीज वितरण के संबंध में भी जानकारी ली जिसमें कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है साक्षी महाराज ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जिन किसानों को अभी भी समस्या है उसका तत्काल समाधान कराया जाए जिससे कि किसान सम्मान राशि उनके खाते में पहुंचे। सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली बिल सही भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक उपभोक्ता को बिल न भेजा जाए इसमें विभागीय अधिकारी सुधार करें जो मीटर खराब है उन्हें सही कराया जाये तथा खराब ट्रांसफार्मर को समय के अंतर्गत सही कराया जाए।सांसद ने कहा जनपद में विकास के कार्यों में अगर कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो उसे जनपद में जगह नहीं दी जाएगी वह अपना स्थानान्तरण किसी और जनपद में करा लें उन्नाव जनपद को विकासशील अधिकारियों की जरूरत है। सांसद ने ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधानों के मध्य अच्छा समन्वय के निर्देश दिए और कहा कि शासन की प्रत्येक योजना की जानकारी प्रत्येक ग्राम सचिवों को होनी चाहिए। बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेरोजगारों को रोजगार के लिए योजना अंतर्गत बैंक लोन दें इसमें कोई भी लापरवाही क्षमा योग्य नहीं होगी आम जनता से अनावश्यक रूप से लोन के लिए चक्कर न लगवाए जाएं। सांसद ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये समस्त गौशालाओं में मवेशियों हेतु समस्त सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु निर्देश देते हुए कहा जल्द से जल्द से गौशालाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करा लिया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये साथ ही जितने भी विद्यालयों का कायाकल्प हो गया है उनकी जानकारी ली। बैठक में सांसद साक्षी महाराज ने कहा सभी अधिकारीगण सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य करें मन लगाकर पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाये अगली बैठक में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी नौकरी केवल पेट पालने के लिये न करें बल्कि समस्त जरूतमन्दों तक शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पहॅुचाने के उद्देश्य से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये करें। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा सांसद साक्षी महाराज को समस्त अधिकारीगणों की तरफ से आश्वस्त किया गया कि आज बैठक में जो भी निर्देश प्राप्त हुये हुए हैं उनका शतप्रतिशत पालन किया जायेगा। आयोजित बैठक में जिला पचांयत अघ्यक्षा शकुन सिंह,विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक,विधायक सदर पंकज गुप्ता,विधायक पुरवा अनिल सिंह,विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर,विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार,विधायक मोहान बृजेश रावत,जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण निगरानी समिति के समस्त सदस्य गण सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave