Visitors have accessed this post 385 times.
इटावा पुलिस एवं एस ओ जी टीम की संयुक्त कार्यवाही में नेशनल हाईवे पर बने ढाबे में रिलायंस डीज़ल चोर गैंग का खुलासा,कानपुर देहात स्तिथ रिलायंस आउटवार्ड से डीज़ल लेकर निकले डीज़ल टेंकरो से ढाबा मालिक एवं टेंकरो के ड्राइवरों की मिली भगत से पिछले कई महीनों से डीज़ल चौरी का चल रहा था गोरखधंधा,इटावा पुलिस एस ओ जी के साथ ही खाद्य विभाग की छापेमारी में ढाबे पर खड़े रिलायंस के चार टैंकर, के साथ ही चौरी कर बेचने के लिए निकाला गया 2 हज़ार 750 लीटर (पौने तीन हज़ार लीटर) डीज़ल ड्रमों में भरा हुआ रखा किया बरामद,17 लोगो ( ट्रक ड्राइवर, क्लीनर, डीज़ल खरीदने के लिए आये इलाके के लोगो को लिया हिरासत में, डीज़ल चौरी कर कम दम में बेचने का चल रहा था गौरखधंधा,ढाबा मालिक तथाकथित भाजपा नेता मौके से हुआ फरार, मौके पर एस ओ जी टीम, एस पी सिटी कपिल देव सिंह सी ओ जसवंतनगर राजीव प्रताप सिंह के साथ ही खाद्य विभाग की टीम जांच में जुटी
|
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास