Visitors have accessed this post 307 times.

हसायन विकासखंड के कस्बा हसायन में सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। जिसके पीछे खाली पड़ी हुई जमीन में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा पूरे कस्बे में सफाई कार्य करने के बाद कूड़े करकट को स्कूल के पीछे इस जमीन पर डाल दिया जाता है। जिसमें मरे जानवर भी होते हैं। उनसे उठने वाली दुर्गंध के कारण बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। वही दुर्गंध के कारण ज्यादातर बच्चों ने भी स्कूल आना बंद कर दिया है। स्कूल में पढ़ाने आने वाले शिक्षक भी गंदगी से उठती दुर्गंध के कारण परेशान है लेकिन नौकरी की मजबूरी के कारण स्कूल आने को मजबूर है,जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा नगर पंचायत के EO को लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत कराते हुए निदान की माँग की गई थी। जिला अधिकारी हाथरस के द्वारा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के द्वारा स्कूल के पीछे कूड़ा डालने का संज्ञान लेते हुए मौके पर अपर जिला अधिकारी हाथरस जेपी सिंह को भेजा गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण कर नगर पंचायत कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिए और तत्काल सफाई के आदेश दिए हैं।

yatendra pratap

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave