Visitors have accessed this post 299 times.

सोनभद्र  । घर से भागकर म्योरपुर में अपने रिश्तेदार के घर आये प्रेमी युगल ने आज बुधवार को सुबह लगभग 12 बजे विषाक्त पदार्थ निगल लिया,जिससे हालत गम्भीर होने पर दोनो को अचेतावस्था में सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव  का लड़का सलमान 25 वर्ष (काल्पनिक नाम) व शक्तिनगर थाना क्षेत्र की निवासी पूजा 20 वर्ष (काल्पनिक नाम) आज बधवार को तड़के घर से भाग कर म्योरपुर कस्बे में अपने रिश्तेदारी के यहां आकर किन्हीं कारणों से दोनो ने जहर पी लिया।घटना की जानकारी होते ही रिश्तेदार द्वारा तत्काल सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घटना की खबर लगते ही परिजन भी अस्पताल में पहुंच गये हैं।परिजनों ने बताया कि मेरा लड़का अनपरा में ही किसी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था और काफी दिनों से दोनों के बीच में प्रेम प्रंसग चल रहा था अभी तीन दिन पहले ही शक्तिनगर थाने में दोनो पक्षो में पंचायत भी हुई थी जिसमे परिजनों द्वारा दोनों को अलग-अलग रहने का समझौता भी किया था।जहां से वे दोनो अपने घर चले गए थे लेकिन आज बुधवार की सुबह दोनों घर से भागकर म्योरपुर कस्बे में स्थित अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे थे।जहाँ पहुंचकर अपने साथ लाए फिनाइल को पी लिया।जिससे दोनो अचेत हो गए।सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

*जब थानाध्यक्ष शिवकुमार मिश्र के हस्तक्षेप के बाद मिली मरीज को मिली एंबुलेंस सेवा*

जहर का सेवन कर अचेत हुए प्रेमी युगल को करीब डेढ़ घंटे बाद थानाध्यक्ष म्योरपुर शिव कुमार के मिश्र के हस्तक्षेप के बाद एंबुलेंस सेवा मिली।एंबुलेंस कर्मी दोनो मरीजों को एक साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं था।थानाध्यक्ष के डांट डपट के बाद वह दोनो प्रेमी युगल को एक साथ जिला अस्पताल ले जाने को राजी हुआ

INPUT – MANOJ SINGH RANA