Visitors have accessed this post 595 times.

महिला एवं बाल विकास सुरक्षा वैलफेयर सोसाइटी हाथरस द्वारा आज दिनांक 1/10/2021 दिन शुक्रवार को बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय हाथरस में राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्त दान दिवस के उपलक्ष्य मे रक्त दान का कैम्प लगाया गया जिसमें सी०एम०एस० डा० सूर्य प्रकाश जी और रामेश्वर उपाध्याय जी ने फीता काट कर शुभारम्भ किया इस मौके पर ए०सी०एम०औ० डा० मधुर कुमार जी, ए०सी०एम०औ० डा० गोयल जी, डॉ ० ए० के० सिंह, डॉ ० अरूण सुरया जी, व समस्त ब्लड बैंक स्टाफ उपस्थित हुआ इसमें संस्था के द्वारा 20 लोगों का रक्त दान कराया गया डा० अरूण सुरया जी व महक गुप्ता जी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया संस्था की संस्थापक/अध्यक्ष ललिता पालीवाल जिला अध्यक्ष महक गुप्ता व सभी मेम्बर उपस्थित हुए शंशाक शर्मा जी व अरूण सुरया जी ने कहा कि हम सभी को रक्त दान करना चाहिए क्योंकि इससे ब्लड फ्रेशनेश होता है , ब्लड पतला होता है जिससे हार्ट की प्रोब्लम नहीं होती मानसिक सन्तुस्टी प्राप्त होती है रक्त दान मानव कल्याण के लिए होता है |

INPUT – Deepesh Paurush

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE