Visitors have accessed this post 467 times.

हाथरस : भारत विकास परिषद हाथरस और भारत विकास परिषद “वनिता” शाखा द्वारा नवरात्रि पर्व पर कन्याओं का पूजन किया गया और बाल विकास प्रकल्प के अंतर्गत कन्याओं का पैथोलोजिस्ट मुकुल दीक्षित द्वारा हीमोग्लोबिन टैस्ट कराया गया जिसमें लड़कियों को स्वास्थ्य लाभ का महत्व और कुपोषण से बचाव के उपाय बताए गए।

सभी कन्याओं को चुन्नी उड़ा कर पूजन किया तथा सभी को पोषाहार सामग्री वितरित की गई जिसमें दलिया, सोयाबीन बड़ी,भुने चने, आटे के बिस्किट,जूस, फल, हॉरलिक्स और कोरोना से बचाव हेतु मास्क भी दिए गये।
कार्यक्रम में भा.वि.प. हाथरस शाखा अध्यक्ष रघुकुल तिलक दुबे, भा.वि.प. वनिता शाखा अध्यक्ष एकता अग्रवाल, शाखा संयोजिका विनीता दुबे, अनीता मदनावत, रेनू पचौरी अनिल वार्ष्णेय, दीप्ति अग्रवाल, प्रमिला गौड़, चित्रा गोयल, मुक्ता गर्ग, अंजना गौड़, दीपा गर्ग, खुश्बू गौड़, चिंकी गर्ग, प्रिया गर्ग, कविता टालीवाल, मीनू गर्ग, तृप्ति अग्रवाल, विमला गर्ग, अनुराधा प्लावत, सुनीता गर्ग आदि उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE