Visitors have accessed this post 544 times.
बांदा में भी आज देवी प्रतिमाओं का सुबह से ही विसर्जन करने का काम किया जा रहा है विसर्जन को लेकर बड़े-बड़े देवी प्रतिमाओं के जुलूस निकल रहे हैं. जिसमें ढोल नगाड़े और बैंड बाजे के साथ लोग जुलूस को निकाल रहे है. वही जगह जगह प्रसाद वितरण का भी लोग कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. और माता रानी को नम आंखों से लोग विदाई दे रहे हैं.
बता दें कि बांदा शहर में सैकड़ों की संख्या में इस बार दुर्गा पंडाल सजाए गए थे जहां पर पूरे नवरात्र भर माता रानी के सभी स्वरूपों की लोगों ने पूजा अर्चना की वही आज देवी प्रतिमाओं का जल्दी सुबह से ही विसर्जन किया जा रहा है. दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर बड़े-बड़े जुलूस निकाले जा रहे हैं और लोग नाच गाकर नम आंखों से माता रानी को विदाई दे रहे हैं. देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर बांदा शहर के केन नदी के किनारे एक विसर्जन स्थल बनाया गया है जहां पर सभी प्रतिमाओं का विसर्जन का कार्य किया जा रहा है. सभी रूटों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है कि कहीं पर किसी भी तरह की कोई घटना दुर्घटना ना हो वही पुलिस अराजक तत्वों पर भी नजर बनाए हुए हैं और जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा भक्तों के लिए जगह-जगह समाजसेवी और स्थानीय लोग प्रसाद वितरण काफी कार्य कर रहे हैं |









