Visitors have accessed this post 236 times.

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुनिया रायपुर में लगभग एक सप्ताह पहले दलालों द्वारा एक गरीब परिवार  के लड़के पप्पू पुत्र गोकिल की साठ हजार रुपये में शादी कराई गई थी शादी की सभी रस्में पूरी कराई जा रही थी जिसमे नई दुल्हन द्वारा खाने की रस्म को भी किया गया था जिसमे दुल्हन द्वारा खाना बनाया गया था और शादी कराने बाले दलालों को भी दावत में बुलाया गया था दावत बाली रात दलालों ने गरीब परिवार की खूब मीठ मछली और दारू उड़ाई और इतने से भी दलालो का पेट नही भरा तो गरीब परिवार के खाने में नई नवेली दुल्हन से नशीला पदार्थ खिलवाकर दलाल रात में ही दुल्हन को लेकर फरार हो गये जब सुबह पड़ोसियों ने देखा तो घर परिवार बेहोशी की हालत में पड़ा था और नई नवेली दुल्हन दलालों के साथ रफूचक्कर हो गई थी तभी इस बात सूचना दातागंज  कोतवाली पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुँची और एम्बुलेंस से गरीव परिवार को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र दातागंज पर भर्ती कराया जव गरीब परिवार के लोगों को होश आया तो उन्होंने अपने साथ हुई ठगी की पूरी कहानी पुलिस को बताई वही पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट दर्ज कर अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई हैं जबकि आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहा है लुटेरी दुल्हन का ये मामला उच्च अधिकारियों के भी संज्ञान में है फिर भी अभी तक पुलिस लुटेरी दुल्हन गैंग का कोई आरोपी गिरफ्तार नही कर पाई हैं जबकि ये क्षेत्र में कोई नया मामला नही है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले हो चुके हैं लेकिंन पुलिस द्वारा दलालो पर कोई ठोस  कार्यवाही न होने के कारण दलालों के हौसले बुलंद हैं अब देखना ये हैं कि इस पीड़ित परिवार को न्याय मिल पायेगा या नही ।
INPUT – Ajay Phatak

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE