Visitors have accessed this post 769 times.

 

हाथरस : जिले में पहली बार दिन रात्रि का टी 20 टूर्नामेंट दौलत राम बारहसैनी इंटर कॉलेज के मैदान पर 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है । बुधवार को महक होटल में एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित की गई । टूर्नामेंट का आयोजक राहुल तिवारी प्रवीण उपाध्याय,गौरव पचोरी और राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य स्वतंत्र गुप्ता जानकारी देते हुए बताया जिले में पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है। जिसमें हाथरस ही नहीं इसके अलावा मथुरा कासगंज,आगरा ,अलीगढ़ फरीदाबाद, एटा ,फिरोजाबाद जिले के खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं। दिन रात के तुर्नामेट में करीब 200 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । पत्रकार वार्ता के दौरान श्री गुप्त ने बताया के टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों की पॉइंट के जरिए बोली लगाई गई थी। टूर्नामेंट में खेलने वाले विजेता ब अप विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के अलावा आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे । टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि,जिलाधिकारी एसपी के अलावा खेल के वरिष्ठ खिलाड़ी के द्वारा किया जाएगा । पूरे टूर्नामेंट में 21 मुकाबले खेले जाएंगे । वरिष्ठ खिलाड़ी प्रवीण उपाध्याय पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच शाम पांच बजे व दूसरा मैच रात को 9:00 बजे आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट मैच देखने वाले प्रेमियों को इस टूर्नामेंट में देखने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा श्री गुप्ता ने बताया टूर्नामेंट निशुल्क देख सकेंगे कोई भी शुल्क क्रिकेट मैच देखने के लिए नही देना पड़ेगा। टूर्नामेंट में आन लाइन स्कोरिंग क्रिकेट मैच की देख सकेंगे। पत्रकार वार्ता में आयोजक राहुल तिवारी, प्रवीन उपाध्याय, राघवेंद्र गुप्ता, गौरव पचौरी, मनोज शर्मा, नितिन बगला, H P L-3 मीडिया प्रभारी निशांत उपाध्याय, मुकुल दिखित, तिलक चाचा, सुमित शर्मा मौजूद रहे।

अपनी क्षेत्र की खबरों के लिए तुरंत डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप – http://is.gd/ApbsnE