Visitors have accessed this post 953 times.

हाथरस : भारत विकास परिषद “वनिता” शाखा द्वारा शहर के एक रेस्टोरेंट में दीपावली उत्सव व डांडिया का आयोजन किया गया जिसमें सभी सखियों ने सोलह श्रृंगार में आकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सभी को वैलकम गिफ्ट देकर किया… तदोपरांत पंक्चुअलिटी व सदस्याओं के बीच दीप सज्जा, डांडिया सज्जा व पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें चित्रा गोयल, रेनू पचौरी,पूनम शर्मा, गीता अग्रवाल, प्रमिला गौड़, गीता मित्तल आदि विजयी रहे।

सेल्फी कॉर्नर, दिवाली विशेष तम्बोला, गेम्स व सरप्राइजेज विशेष आकर्षण रहे। नृत्य प्रस्तुतियां और गरबा-डांडिया में सभी सखियों ने जमकर सहभागिता दी। कार्यक्रम के अंत में सभी को दीपावली के उपहार दिए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष एकता अग्रवाल, सचिव अनीता मदनावत, कोषाध्यक्ष रेनू पचौरी, महिला संयोजिका राधा सिंघल, दीप्ति अग्रवाल, मीनू गर्ग, प्रीति अग्रवाल, जूही बंसल, भारती गोयल, देवा वार्ष्णेय, आशू शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, मुक्ता गर्ग, सविता अग्रवाल, काजल खंडेलवाल, प्रिया गर्ग, कविता टालीवाल, चिंकी गर्ग, कनक खंडेलवाल, अनुराधा वार्ष्णेय, दीपा गर्ग, दीप्ति वार्ष्णेय, खुशबू गौड़, पूजा माहेश्वरी, रीना अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, शशि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हाथरस की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप – http://is.gd/ApbsnE