Visitors have accessed this post 239 times.

हाथरस : त्रिपुरा के कैलाशहर में शुक्रवार 29 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उनमादियों द्वारा जानलेवा हमले का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद हाथरस के कार्यकर्ता तीव्र विरोध करते है तथा हमले में संलिप्त सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग करती है। कैलाशहर के आरके हाई स्कूल त्रिपुरा में सदस्यता अभियान के दौरान अभाविप के कैलाशहर नगर शाखा मंत्री  शिवाजी सेनगुप्ता पर जिहादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों द्वारा चाकू घोंप कर जानलेवा हमला किया गया देशभर का छात्र समुदाय इस जिहादी हिंसा से आक्रोशित है तथा इस हमले की घोर भत्सर्ना करता हैं तथा घटना में दोषी मोहम्मद नजमुल इस्लाम सहित सभी दोषियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग करती है।
अभाविप देशभर में छात्र एवं राष्ट्र हितों के लिए समय-समय पर आवाज बुलंद करती रहती है तथा इस बात से परेशान रहने वाले देश विरोधी तत्व पूरी लगन से देश सेवा में लगे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम देते रहते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद हाथरस के कार्यकर्ता त्रिपुरा में स्थानीय प्रशासन जिहादी तंत्र को तोड़ने की शीघ्र कार्यवाही करें इस प्रकार की मांग करती है। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट चौराहे पर वामपंथ का पुतला दहन किया तथा जमकर नारेबाजी की। अभाविप के प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा ने कहा कि “त्रिपुरा में हुई घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इस प्रकार के हमलों से हम को डराने वाले प्रयास कभी सफल नहीं हो सकेंगे। ऐसी घटनाएं हमें हमारे राष्ट्र पुनर्निर्माण की ओर और अधिक दृढ़ संकल्पित बनाती है। यदि विरोधी ऐसा समझते हैं कि हमें मार कर, डरा – धमका कर वह हमें पथ भ्रमित कर देंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। अभाविप के कार्यकर्ता एक परिवार की तरह घायल कार्यकर्ता के साथ खड़ा है तथा ऐसे देशद्रोही मानसिकता के लोगों के विरुद्ध सदैव खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा, नगर मंत्री गौरव रावत, रोहित अग्रवाल, जयललिता, प्रियंका त्रिपाठी, अंजली, निकिता, झलक, अश्वनी मिश्रा, साहिल आकाश, अंकुश राज, अर्पित, आदित्य, अनिल (माही), हर्ष अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

input : vyuro riport

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave