Visitors have accessed this post 709 times.
मथुरा। राया विकासखंड स्थित गांव सोंखखेड़ा में गत दिवस बलदेव विधायक नीय ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया। सरकार द्वारा जनहित में कराए जा रहे विकास कार्यों के क्रम में राया ब्लॉक के गांव सोंखखेड़ा में नगला पचावर मार्ग से लेकर किसान इंटर कॉलेज सोंखखेड़ा तक सड़क निर्माण कराया गया है। इस सड़क का गत दिवस बलदेव क्षेत्र के भाजपा विधायक पूरन प्रकाश एवं बलदेव मंडल अध्यक्ष देवेंद्र परिहार द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया गया।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम में विधायक पूरन प्रकाश, भाजपा के बलदेव मंडल अध्यक्ष देवेंद्र परिहार एवं स्थानीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष सतपाल चौधरी का साफा बांधकर अभिनन्दन किया गया।
विधायक पूरन प्रकाश ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीणों के हित के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इनमें आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि कई योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही विकास कार्य भी प्राथमिकता पर कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में आपके गांव की किसान इंटर कॉलेज तक जाने वाली लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस मार्ग के खराब होने की वजह से विद्यार्थियों को कॉलेज तक आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। इस निर्माण में लगभग 8.65 लाख रुपये की लागत आ रही है। आगे भी इसी तरह विकास कार्य होते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चन्द्रभान यादव, प्रवक्ता लोकेंद्र सारस्वत, खंड विकास अधिकारी राया प्रभात रंजन शर्मा, ग्राम प्रधान ताल गढ़ी इंदल सिंह, ग्राम प्रधान सोंखखेड़ा उमेश सारस्वत, ग्राम प्रधान बील शोभाराम सारस्वत, पूर्व प्रधान रमेश आदि लोग मौजूद रहे ।
इनपुट : उमाशंकर
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप – http://is.gd/ApbsnE