Visitors have accessed this post 422 times.

खबर उन्नाव से है जहाँ पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्टस स्टेडियम जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के साथ 24 वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता- 2021 लखनऊ जोन का उद्घाटन किया गया….प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के जनपद लखनऊ, खीरी, उन्नाव, बाराबंकी व रायबरेली की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं…तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आज प्रतियोगिता में होने वाले मैच में सम्मिलित टीमों (खीरी व बाराबंकी) के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी…इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर कृपाशंकर व क्षेत्राधिकारी(प्रशिक्षु) सोनम सिंह उपस्थित रहीं यह प्रतियोगिता अगले तीन तक चलेगी, जिसका समापन पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लक्ष्मी सिंह द्वारा दिनांक 18.12.2021 को किया जायेगा।

Gaurav Awasthi copy

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE