Visitors have accessed this post 390 times.

आज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री श्री निर्देश चंद्र वार्ष्णेय के आवास पर व्यापारियों की एक बैठक बुलाई गई जिसमें व्यापारी मनोज अग्रवाल के यहां हुई लूट पर विचार विमर्श किया गया और आगे की रणनीति जिसमें बाजार बंदी एवं धरना प्रदर्शन पर विचार विमर्श किया गया और सासनी कोतवाली प्रभारी द्वारा 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया उस के संदर्भ में कोतवाली सासनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने प्रदेश मंत्री के आवास पर आकर व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी अपराधियों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है और कुछ दिन का समय और मांगा और व्यापारियों से धैर्य बनाने की अपील की और कहा कि पुलिस अपना कार्य बहुत तेजी से कर रही है और कुछ ही दिनों में परिणाम आपके सामने आएंगे व्यापारियों में काफ़ी रोष व्याप्त है पुलिस कि ओर से पूर्ण आश्वासन मिलने के बाद व्यापारियों को श्री निर्देश चंद जी ने समझाया कि पुलिस को अपना कार्य करने दें पुलिस के कार्य में बाधा ना बने और उनका ध्यान ना भटकायें व्यापारियों से अनुरोध किया हम पुलिस को समय दे रहे हैं कि वह अपना कार्य करें अगर 2 दिन में भी कोई हल नहीं निकलता है तब आगे कि कार्यवाही की जाएगी…बैठक में श्री गिरीश चंद वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष ममतेश वार्ष्णेय नगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी भगवती प्रसाद पूर्व चेयरमैन पती नरेश चंद्र राजीव वार्ष्णेय पंकज वार्ष्णेय अभिषेक मोनू बीमा वाले संजय बढेल रमेश चंद्र वार्ष्णेय
विमल वार्ष्णेय दीपेश वार्ष्णेय आरके वार्ष्णेय भोलू गुप्ता वकील वार्ष्णेय नीरज वार्ष्णेय सत्य प्रकाश शर्माआदि थे |

INPUT – Dev Prakash Dev