Visitors have accessed this post 401 times.
सांड़ के हमले से किसान की मौत के मामले में गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने दातागंज क्षेत्र के ग्राम भटौली पर बरेली दातागंज रोड किया जाम
सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों में शव को लेकर हुई नोकझोंक
पुलिस जाम हटवाने को लेकर,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी और परिजन विरोध कर रहे थे,
शव को लेकर परिजनों व पुलिस में हुई छीनाझपटी
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटौली का मामला
मंगलवार को इलाज़ के लिए गाय को ले जाते समय सांड़ ने हमलाकर मार दिया था,जिसको लेकर आज परिजन व ग्रामीण रोड जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे,
धरना प्रदर्शन के दौरान रोड जाम खुलवाने को लेकर काफी देर तक पुलिस और परिजनों में हुई शव की छीना झपटी
पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों को हटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
छीना झपटी के दौरान शव वस्त्र की सील भी फटी |
INPUT – Ajay Phatak
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –