Visitors have accessed this post 436 times.

कुशीनगर। समाजसेवी लेखक एवं कवि रहे स्वर्गीय नवल किशोर सिंह की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवल किशोर सिंह सेवा संस्थान के तत्वावधान में 17 दिसंबर को साखोपार में एक बृहद नवल समिति समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

आशा की जानकारी देते हुए नवल किशोर सिंह सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं स्वर्गीय श्री सिंह के सुपुत्र अजय प्रताप नारायण सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति उत्तर प्रदेश) ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है उक्त समारोह में श्री रामचरितमानस पाठ, काव्य गोष्ठी श्रद्धांजलि सभा सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत संगीत निशुल्क चिकित्सा शिविर और 12:00 बजे दिन से राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम की सफलता हेतु आयोजक मंडल की आज अंतिम बैठक कार्यक्रम स्थल पर हुई जिसमें तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के सदस्य एवं स्वर्गीय श्री सिंह के पौत्र अभय प्रताप नारायण सिंह ने बताया कि इस बार 30 वीं पुण्यतिथि समारोह अपने आप में एक अनूठा समारोह होगा और दंगल में ओलंपिक खेले पहलवान भी भाग लेंगे। बैठक में पीयूष प्रताप नारायण सिंह, ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह, एडवोकेट कुशल प्रताप नारायण हूं, रमाशंकर तिवारी, चन्दन शर्मा, रमेश सिंह, चंद्र प्रताप दुबे, एडवोकेट असीम कुमार सिंह, नरेंद्र पाठक, मुन्ना चौधरी, हरेंद्र नाथ पांडे, रमेश पांडेय, अभिषेक कुमार सिंह मुन्नू, रघुनंदन पांडे, चंद्र भूषण पांडे, गयासुद्दीन अंसारी, संजय कुमार सिंह, हृदयानंद शर्मा, जीउत यादव, सुमित वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।