Visitors have accessed this post 643 times.

हाथरस जिले की सादाबाद तहसील की नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है अभियान की शुरुआत दुकानदारों की शिकायत पर की गई है दुकानदारों का आरोप था कि नालों की सफाई नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नहीं कराई जा रही है जिसकी वजह से मच्छरों का प्रकोप है जिससे बीमारियां फैल रही है नगर पंचायत प्रशासन के लोग जब नाले की सफाई करने जाते हैं तो उन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता जिसकी वजह से नालों की सफाई नहीं हो पा रही है सफाई कर्मचारियों की शिकायत को मद्देनजर रखते हुए उप जिलाधिकारी विपिन शिवहरे के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लल्लन राम यादव नगर पंचायत से वीरेंद्र चौहान दिलीप कुशवाहा मुकेश शर्मा आदि कर्मचारियों की टीम द्वारा राया रोड अग्रसेन सेवा सदन के सामने लगे आक्रमण को हटाया गया है वही जिन्होंने नए नाले पर नई बनी स्लैब को बिना परमिशन के रख लिया था उनके खिलाफ कार्यवाही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा की जाएगी |

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE